फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा छुड़ाएगी चयन आयोग के पसीने, पहली बार हो रहा ऐसा
आवेदन के दो साल बाद हो रही फॉरेस्ट गार्ड के 1218 पदों की भर्ती परीक्षा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पसीने छुड़ाएगी। पदों और उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर आयोग के लिए यह पहली सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा होगी। जिसमें डेढ़ लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे। बिना किसी गड़बड़ी के फॉरेस्ट गार्ड पदों की भर्ती परीक्षा करना चयन आयोग के सामने एक चुनौती है। वर्ष 2015 में चयन आयोग के गठन के बाद से अब तक हुई भर्ती परीक्षा में फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा सबसे बड़ी है। पिछले साल आयोग ने पंचायतीराज विभाग में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 196 पदों की भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। जिसमें 1.36 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। 


सीबीएसई बोर्ड परीक्षा से बड़ी है फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा



चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि 16 फरवरी को फॉरेस्ट गार्ड पदों की भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना आयोग के लिए चुनौती है। यह पहली भर्ती परीक्षा होगी। जिसमें प्रदेश भर में 376 केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र में गड़बड़ी रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। 

उत्तराखंड में सीबीएसई की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग 1.40 लाख है। लेकिन फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा में एक ही दिन में डेढ़ लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में भी नकल रोकने के लिए बोर्ड परीक्षाओं की तरह ही व्यवस्था करनी पड़ती है।